राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, इंदौर द्वारा श्रीमती संध्या जायसवाल का सम्मान

रिपोर्टर : सुमित कुमार
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, इंदौर द्वारा श्रीमती संध्या जायसवाल का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। श्रीमती संध्या जायसवाल एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं जो नारी सशक्तिकरण का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती हैं।
श्रीमती संध्या जायसवाल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
– *महाकुंभ 2025 में इंदौर से प्रयागराज का सफर*: श्रीमती संध्या जायसवाल ने प्रयागराज और अन्य धर्म स्थलों की यात्रा करते हुए करीब 2500 किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से तय किया, जहां प्रशासन और जनता ने उनका पूर्ण सहयोग और सम्मान किया।
– *तलवारबाजी का प्रशिक्षण*: श्रीमती संध्या जायसवाल ने 100 बालिकाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
– *नारकोटिक ब्यूरो और ट्रैफिक विभाग के साथ सहयोग*: श्रीमती संध्या जायसवाल ने नारकोटिक ब्यूरो इंदौर और ट्रैफिक विभाग के साथ निरंतर जागरूकता अभियानों में भाग लिया है और ट्रैफिक मित्र के तौर पर अपनी सेवाएं देती हैं।
– *क्वीन ऑफ व्हील सम्मान*: मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा श्रीमती संध्या जायसवाल को क्वीन ऑफ व्हील सम्मान 2024 में दिया गया है।
श्रीमती संध्या जायसवाल एक सशक्त नारी होने के साथ नवयुवतियों को भी सशक्त करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो इंदौर के अध्यक्ष श्री नंद किशोर इंगले, ज्योति परमार, सुमित कुमार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।