चिकित्सा शिविर मे 495 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की

रिपोर्टर विश्वजीत सेन
बाकानेर//भारतीय पत्रकार संघ( एआई जे) एवं प्रेसक्लब मनावर के सहयोग से एसएमएस हॉस्पिटल बड़ोदरा गुजरात द्वारा आज 9 मार्च 2025 रविवार को मनावर के मेला मैदान स्थित विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय प्रेसक्लब अध्यक्ष श्रीअनिल जैन की अध्यक्षता की, पूर्व सांसद श्री छतर सिंह दरबार, भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम सेन,किशोर शाह, शिवराम कन्नौज, सचिन पांडे, शिव ठाकुर तहसीलदार श्री कुणाल अवास्या विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे
शिविर मे एस एम एस हॉस्पिटल वड़ोदरा के हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर में 495 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की।
25 रोगियों को वडोदरा की लिए रेफर किया
शिविर मे 25 हितग्राहियों का आयुषमान कार्ड बनाएं गए।
कार्यक्रम में प्रेसक्लब मनावर के जयप्रकाश सेन, विश्वदीप मिश्रा, निलेश जैन, सैयद रिजवान अली, विश्वजीत सेन, देवेंद्र जैन, शेख शाहनवाज, कुलदीप चौहान राजपूत संदीप जाजमे, इकबाल मंसूरी, पवन प्रजापत, मोहम्मद अमजद मंसूरी, नितिन मंडवाल, दिलीप तंवर, इकबाल मंसूरी, अशोक जैन, योग्य जख्मी, बसंत जख्मी, शकील खान, सहित क्लब के समस्त पत्रकारों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विश्वदीप मिश्रा जी ने किया तथा आभार जयप्रकाश सेन ने माना।