अवैध मदिरा निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग सनावद व बड़वाह की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह /खरगोन, कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश पर सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी* के निर्देशानुसार तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी के मार्गदर्शन में वृत सनावद एवं बड़वाह के संयुक्त आबकारी दल द्वारा आज दिनांक 08-03-2025 को वृत सनावद के ग्राम भूलगांव, पीतनगर, डेरी फाल्या,बागदा आदि स्थानों पर दविश देने पर अलग-अलग स्थान से अवैध मदिरा एवं महुआ लहान को निकाल कर कार्यवाही की गई।
कार्रवाई में 1200 किलोग्राम महुआ लहान विधिवत सेंपल लेकर नष्ट किया एवं 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गईl वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया द्वारा कुल 07 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपी आबकारी दल को देखकर मौके से फरार हो गए।
वृत प्रभारी द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
आज की गई कार्यवाही में *जप्त मदिरा, महुआ लहान एवं मदिरा निर्माण की सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1,50,000 रूपये है।*
कार्यवाही में आबकारी वृत सनावद एवं बड़वाह के आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिंह कुबरे आबकारी आरक्षक प्रजोत चौधरी, गोविन्द सेलट्या, नवनीत पाल का विशेष योगदान रहा।