दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा पूरा न्याय, इलाज में नहीं होगी कोई कमी ,स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल

रिपोर्ट विनय कुमार विश्वकर्मा
रायपुर, 9 मार्च 2025/* जिले की एक 20 वर्षीय युवती के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुए जघन्य अपराध और एसिड अटैक मामले में राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा और उसके इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गंभीर रूप से घायल पीड़िता को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सरकार ने अब तक 25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की है।
मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, पीड़िता के इलाज में पैसे बाधा नहीं बनेंगे। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, जबकि पीड़िता का इलाज जारी है और सरकार पूरी तरह से उसके साथ खड़ी है।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन पूरी सख्ती से काम करेगा।