नगर परिषद् बांदरी में शासन के निर्देशनुसार शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शिविर आयोजन किया गया

रिपोर्टर-मकसूद अली
नेशनल लोक अदालत में राजस्वस वसूली के संबंध में प्रकरण प्रस्तुात किए गये जिनका नियमअनुसार निराकरण किया गया साथ ही बांदरी सीएमओ प्रभूशंकर खरे अपने नगर परिषद् कर्मचारियो के साथ नगर के दुकानदारो के पास जाकर उनसे नियमअनुसार कर जमा कराया जिससे नगर परिषद् बांदरी ने 1 लाख 34 हजार रुपए की वसूली की सीएमओ प्रभूशंकर खरे ने नगर वासियो से अपील करते हुये कहा की आप लोग समय पर कर जमा करे व शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ ले। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी नीतेश श्रीवास्त व नेपाल चढार, राधेस्यापम सुमन, कुलदीप सोनी, अतुल शिल्पी जितेन्द्र श्रीवास, आनंद सेन, रामेश्वर तिवारी अनीकेत सेन, प्रमोद प्रजापति मौजूद रहे।