बरदुली पंचायत में टीकेलाल यादव निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित

रिपोर्टर-मनी टंडन
सक्ती। बरदुली पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 के नवनिर्वाचित पंच टीकेलाल यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। बरदुली पंचायत, आश्रित ग्राम तुमीडीह के साथ मिलकर एक पंचगण बनी है, जहां कुल 10 वार्ड हैं। सभी पंचों ने आपसी सहमति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
8 मार्च को बरदुली पंचायत भवन में निर्वाचन प्रक्रिया हुई, जिसमें किसी अन्य पांच ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे टीकेलाल यादव का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।चुनाव के बाद टीकेलाल यादव ने सभी पंचों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और पंचायत के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। निर्विरोध निर्वाचन से ग्रामवासियों में उत्साह है और उन्होंने पंचायत की एकता को सराहा है।