कार और बाइक में भिडंत, बाइक सवार 02 लोग गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर श्रद्धा चंद्रौल
कान्हीवाड़ा-सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर बाम्हनवाड़ा के समीप आज सुबह लगभग 11:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।
जहां तिराहे पर सिवनी की ओर जा रही है एक कार और उमरिया की ओर से आ रही बाइक में जोरदार में जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार 02 लोग गंभीर रूप से घायल है, जो ग्राम मैली निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार घायलों को नागपुर रेफर कर दिया गया है।
घायल व्यक्तियों को सर में गंभीर चोटें हैं। जिसके चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा हाथ ,पैरों व शरीर के कई अंगों में भी चोट आई है।
ऐसे भीषण सड़क हादसों की भयावहता पर चिंतन किया जाए तो पता लगेगा कि कार में सीट बेल्ट लगाना और बाइक में हेलमेट लगाना कितना महत्वपूर्ण है।