अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
दिनाँक-08/03/2025
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला सर के निर्देशन में दिनांक 8 मार्च 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला सीहोर में सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें ज़िले में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत द्वारा महिला संबंधी गंभीर मुद्दों , कार्यस्थल पर होने वाली परेशानियों, और उनके समाधान पर विचार किया गया है उक्त कार्यक्रम में इस विचार को भी शामिल किया गया कि कार्यस्थल को महिलाओं के लिए कितना अनुकूल बनाया जा सकता है।
सेमिनार के उपरांत उपस्थित महिला अधिकारी और कर्मचारियों को उनके द्वारा पदीय कर्तव्यों के उत्कृष्ट निर्वहन हेतु पौधा व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।