किरंदूल मजदूर संग और दोनों संग के श्रमिक का सामूहिक अनिचितकालीन भुखहड़ताल निरंतर जारी है

रिपोर्ट/ रवि सरकार
एनएमडीसीकिरंदुल परियोजना के कर्मचारी, ऑल इंडिया पेंडिंग वेज रिवीजन के साथ अन्य मांगों को लेकर किरंदुल एसकेएमएस एवं इंटक संयुक्त श्रम संघ श्रमिक गण के द्वारा सामूहिक चार सूती मांग को लेकर 11 दिवसी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर निरंतर बैठे हैं सभी, दोनो संयुक्त संग के द्वारा अपनी 4 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं दोनो संग के द्वारा ,आज उनकी 11 दिवसी धरना भूख हड़ताल है, और जानकारी मिली है कि ,अभी तक सीएमडी के द्वारा ना परियोजना के द्वारा कोई भी कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है , राजेश संधू जी जो की एसकेएमएस संघ के सचिव है उनसे जाना हमने कि अभी तक किसी का उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इस मांग को लेकर,और उन्होंने कहा की दिल्ली एक ऑल इंडिया लेबल पे जो सीएमडी बैठते हैं उनके द्वारा एक बैठक रखी गई है आगामी 17 तारीख को इस मुद्दे में वहा, चीफ सेक्रेटरी के नुमाइंदे, फेडरेशन के सेक्रेटरी एवं प्रेसिडेंट को बैठक में बुलाया गया है अन्य मुद्दों को लेकर एक साजा बैठक रखी गई, और आंदोलन जो अभी इनका 27 तारीख से जो आंदोलन शुरू हुआ निरंतर आंदोलन जारी है उनका, और इस माह की मार्च के 6 तारीख से दोनों संग के श्रमिक कोई भी ओवर टाइम नहीं कर रहे हैं, उनका कहना की जुगाड बाला काम को खत्म करना और लोगों की हित और स्वस्थ की प्रति सोचके उनका स्वस्थ लाभ हो इसलिए न जुगाड से काम करना ना ओवर टाइम काम करना किसी को आगे,राजेश संधू जी का कहना है कि नुकसान सभी का हो रहा है किंतु उनकी मांगों को अब तक नहीं सुना गया, दोनों श्रमिक संघों का कहना है कि, अब तक परियोजना एवं मिनिस्ट्री के द्वारा जो प्रतिक्रिया आनी चाहिए थी, अभी तक कहीं से भी नहीं आई कोई प्रतिक्रिया हमें,इसलिए उनका संघर्ष आगे भी निरंतर जारी रहेगा 17 तारीख को बैठक के बाद आगे का रूपरेखा तैयार किया जाएगा आगे और किस तरीके से इस लड़ाई को लड़ा जाए,और चार सूत्री मांगों को सभी के हित लिए लागू करवाके ही वो इस लड़ाई को बंद करेंगे अन्यथा उनकी मांगों को ना हां सुना जाए तो यह लड़ाई दिल्ली तक लड़ा जाएगा ऑल इंडिया लेवल पर लड़ाई लड़ी जाएगी सभी मिलकर, इस लड़ाई को निरंतर जारी रखा जाएगा जब तक 4 सूत्री मांग को पूरा न किए जाते ये लड़ाई ऐसे निरंतर जारी रहेगा उनका आगे भी