नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का हुआ शपथग्रहण समारोह

रिपोर्टर : राजेश कौशल
अंतागढ़ : कांकेर जिले के अंतागढ विधानसभा क्षेत्र के अंतागढ़ नगरपंचायत में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग तथा विधायक विक्रम देव उसेंडी विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी , भानुप्रतापपुर के नगरपंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता, निवार्चित 15 वार्डों के पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. सर्व प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने शपथ लिया तत्पश्चात 6 महिला पार्षदों ने फिर उसके बाद पुरुष पार्षदों को एसडीएम राहुल रजक ने शपथ दिलाया।
कार्यक्रम को सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने संबोधित किया सभी ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य के बाद अब निकाय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. ट्रिपल इंजन की सरकार होने से लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. विकास अब तेज गति में आगे बढ़ेगा. सांसद भोजराज ने नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि वे नगर के विकास और जनता की सेवा को प्राथमिकता दें जिससे नगर के लोगों को लाभ मिले। वहीं अध्यक्ष राधेलाल नाग ने नगरवासियों से पुनः जिताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वादा किया कि इस बार पुरी ताकत के साथ नगर के विकास के लिए तत्पर रहुंगा। अंत में नगरपंचायत सीएमओ हंसा ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए नगर के विकास के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधियों के संग पूरे निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही।