नगर पंचायत चुनाव प्रभारी भाजपा नेता राहुल सिंह की अगुवाई में जनकपुर नपं अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष में भी भाजपा ने मारी बाजी

रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के अस्तित्व में आये नगरपंचायत जनकपुर के प्रथम चुनाव में अध्यक्ष के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष में भी भाजपा ने बाजी मारी। जहाँ जनकपुर नगरपंचायत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष होने का गौरव भारतीय जनता पार्टी के कौशल पटेल को मिला तो उपाध्यक्ष बनने का गौरव भाजपा नेता नीलेश मिश्रा को मिला ।भरतपुर-सोनहत विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जिले के दूरवर्ती नगर पंचायत में भाजपा की शानदार विजय में नगर पंचायत चुनाव प्रभारी पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बतौर चुनाव प्रभारी राहुल सिंह भरतपुर-सोनहत विधायिका रेणुका सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले के मार्गदर्शन में चुनाव पूर्व ही कार्यकर्ताओ को एकजुट करने का कार्य किया व सामूहिकता की भावना कार्यकर्ताओ में संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।नगर पंचायत जनकपुर में भाजपा को जबर्दस्त सफ़लता मिली। कुल 15 पार्षद वाले नगर पंचायत में भाजपा से 11 पार्षद जीतकर आये व काँग्रेस पार्टी से महज 2 पार्षद ही जीतने में क़ामयाब हो सके व 2 पार्षद निर्दलीय जीतकर आये। उसमें भी चुनाव प्रभारी के कुशल रणनीति का ही नतीजा रहा कि दो निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया। वही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे नासिर खान ने भी अपने समर्थकों समेत बीजेपी ज्वॉइन कर लिया। नगर पंचायत जनकपुर में काँग्रेस पार्टी की ये हालात रहेगी किसी को अंदेशा नही था।
*कार्यकर्ताओ की मेहनत व सामूहिकता की भावना ने जीताया*
चुनाव प्रभारी रहे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल सिंह ने कहा कि जनकपुर नगरपंचायत चुनाव की जीत का श्रेय पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओ को जाता हैं जिन्होंने सामूहिकता की भावना से काम किया व कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई,जिससे हमें शानदार जीत दर्ज मिली। अब जनकपुर नगर पंचायत विकास के नये आयाम तय करेगा।