सीएम बोले- झाबुआ में बनेगा मेडिकल कॉलेजः झाबुआ के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब शीशगर
*इंदौर/भोपाल/झबुआ,* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को झाबुआ पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने स्व. पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। बस स्टैंड पर आयोजित अखिल भारतीय भील महासम्मेलन में उन्हें साफा बांधकर धनुष-बाण भेंट किया। झबुआ सम्मेलन में सीएम ने कहा कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निःशुल्क करवाई जाएगी। उद्योग धंधा खोलने पर झाबुआ के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा। सीएम दोपहर करीब 2:15 बजे गोपालपुर हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, झाबुआ के भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर ने उनकी अगवानी की।
*सर्वे कर सभी को पक्का मकान मिलेगा*
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में सभी को स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा। 5 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा। पक्की सड़क देने का काम भी किया जाएगा। जिनके मकान पक्के हो गए, प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा सर्वे किया जाएगा। सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे। पक्की सड़क देने का काम भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा सर्वे कराकर पक्के मकान दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा। झाबुआ में प्राइवेट अस्पताल खोलने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड से मरीज को एयर लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि दूध खरीदने पर भी 5 रुपए का बोनस मिलेगा। 10 से ज्यादा गाय पालने पर अनुदान दिया जाएगा।
*निःशुल्क कोचिंग*
सीएम झाबुआ बस स्टैंड पर आयोजित अखिल भारतीय भील महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने घोषणा की कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनेगा। बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निःशुल्क करवाई जाएगी।
सीएम ने कहा कि आने वाले समय में स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा। 5 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा। पक्की सड़क देने का काम भी किया जाएगा। जिनके मकान पक्के हो गए, प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा सर्वे किया जाएगा। सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे।
*भील महासम्मेलन को संबोधित किया : सीएम डॉ. यादव ने*
भील महासम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर 200 से अधिक ढोल-मांदल के साथ हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी रही। उनकी सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के पास ही झूला लगाया गया है। जहां वे भगोरिया के झूले का आनंद लिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री झाबुआ से बड़वानी जिले के चिकलदा के लिए रवाना हो जाएंगे।
*बड़वानी दौरे पर भी रहेंगे सीएम डॉ. यादव*
झाबुआ से सीएम सीएम डॉ. मोहन यादव बड़वानी के लिए रवाना हो गए। यहां चिखलदा स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से वे पानसेमल में आयोजित भोंगर्या हाट में पारंपरिक गेर में हिस्सा लेंगे। भोंगर्या के विशेष झूले की व्यवस्था की गई है।