अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम निवारी में हुआ आयोजन

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
सागर। केसली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुहली में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ग्राम निवारी में गरिमामय और भव्य तरीके से संपन्न हुआ । निवारी, मुहली, मदनी,कुंडा और नन्ही निवारी गांवों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय महिला विंग, जिला सागर की महामंत्री अनीता सिंह राजपूत के नेतृत्व में किया गया । उन्होंने महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण देकर उनके आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया।
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते शराब के प्रचलन और उसके परिवारों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा हुई।
महिलाओं ने शराब के अवैध विक्रय के खिलाफ आंदोलन का संकल्प लिया और अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की शपथ ली ।कार्यक्रम का संचालन नेहा सिंह ने किया, जिन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा में निहित है । नेहा सिंह ने ज्ञान के युग में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राममणि सिंह ने बालिका शिक्षा और कुपोषण उन्मूलन पर अपने विचार साझा किए ।
ग्राम की महिलाओं ने इस आयोजन के माध्यम से पहली बार इतने मुखर तरीके से अपने विचार साझा किए, जिससे उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास झलक रहा था । क्षत्रिय महिला विंग की महामंत्री अनीता सिंह ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने का वादा किया इस विशेष आयोजन को तरवर सिंह, राजेश सिंह सेंगर, अर्जुन सिंह, जीवन सिंह, हनुमतसिंह ,बबलू सिंह, मलखान सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरन सिंह , विनय सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी।