ट्रांसफार्मर से तेल कॉपर चोरी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के दन्नाहार थाना पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी के पास से होंडा सिटी कार तमंचा – कारतूस और ट्रांसफार्मर से चुराया गया 190 लीटर तेल बरामद किया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दन्नाहार थाना पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी । इस दौरान एक संदिग्ध होंडा सिटी कार दिखाई दी । पुलिस ने कार को रोक तो उनमें कुलदीप और गब्बर नाम का एक शातिर चोर मिला।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
कार की तलाशी में खाली और भरे हुए केन मिले । इसमें ट्रांसफार्मर से चुराया गया तेल और तेल निकलने के उपकरण थे। पुलिस के अनुसार आरोपी ने दन्नाहार थाना क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है ।
पुलिस जांच में पता चला कि पकड़े गए अपराधी का बड़ा आपराधिक इतिहास है । इस पर पहले गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।