राष्ट्रीय मास्टर तीरंदाजी में कोंडागाँव को गोल्ड मेडल

संवाददाता – चन्द्रप्रकाश कुलदीप
छत्तीसगढ़, कोंडागाँव।
तीरंदाजी कोच और आईटीबीपी 41वीं बटालियन के हवलदार श्री त्रिलोचन मोहन्ता ने 7वीं राष्ट्रीय मास्टर तीरंदाजी में कोंडागाँव जिला के सम्मान की ध्वजा लहराया, उन्होंने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उड़िषा, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अनुभवी मास्टर तीरंदाजों ने इसमें भाग लिया था। पिछ्ले 10वर्षों से त्रिलोचन मोहन्ता कोंडागाँव जिला में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को तीरंदाजी का प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है। उनके प्रशिक्षण से जिला के खिलाडियों ने 318 पदक जीत कर कोंडागाँव जिला का मान बढ़ाया है।