जन भागीदारी समिति की बैठक में हुए कई निर्णय

रिपोर्टर –राहुल वर्मा
सारनी। वीर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिंह शासकीय महाविद्यालय सारनी की जन भागीदारी समिति की बैठक सोमवार की दोपहर पुस्तकालय कक्ष में सम्पन्न हुई। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में नपा अध्यक्ष किशोर वरदे,प्राचार्य डॉ रश्मि रज्जक, पार्षद दशरथ सिंह जाट सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में नपा के सहयोग से नई बिल्डिंग को कटीले तार की फेसिंग से कवर करने,एप्रोच रोड बनाने एवं लैब रूम की रिपेयरिंग कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत नए पाठ्यक्रम हेतु पुस्तक क्रय करने,बॉटनिकल गार्डन विकसित करने एवं कम्प्यूटर रूम का रिनोवेशन करने पर विचार किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से नए भवन में सीसी टीवी कैमरा लगवाने एवं रात्रि पाली के लिए चौकीदार नियुक्त करने हेतु सहमति बनी।
समिति की बैठक में कॉलेज कैम्पस को कवर करने हेतु बाउंड्री वाल का निर्माण के लिए विधायक डॉ योगेश पण्डागरे को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। भूगोल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने,फीस काउंटर के सामने सेड निर्माण करने के संबन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर किशोर महोबे,मोहन मोरे,नागेंद्र निगम,शिबू सिंह,मुकेश जायसवाल,अंजनी सिंह,अमित गुप्ता, परशु मर्सकोले,आकाश सिंहा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।