तारादेही पुलिस ने डियाजर कार में 21 पेटी अवैध पकड़ी

रिपोर्ट/अर्जुन सिंह लोधी
दमोह/पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित ने तारादेही थाना क्षेत्र से मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर 21 पेटी अवैध शराब डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेडपी 4029 से जप्त की है.
यह अवैध शराब कहां विक्रय होने जा रही थी और किसके द्वारा विक्रय की जा रही थी कौन ले जा रहा था. इसकी जांच तारादेही पुलिस कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, एएसआई इमरत सिंह, आरक्षक पंकज, संतोष, शैलेश, भगत और ओमकार सहित तारादेही पुलिस के विशेष योगदान से यह 1,05000 कीमती अवैध शराब पकड़ी गई है और कार की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई है. कुल मिलाकर 10 लाख के ऊपर की जपती बनाई गई है. अज्ञात आरोपितों पर 34/2 कायम कर विवेचना में लिया गया है.