रीवा सोहागी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को पुणे से दबोचा

रिपोर्ट विजय तिवारी
रीवा जिले की सोहागी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 30 हजार के इनामी और शातिर अपराधी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।सोहागी पुलिस टीम ने थाना प्रभारी पवन शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष ऑपरेशन चलाकर इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। एसडीओपी उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी बृजेन्द्र केवट को पुणे से पकड़ा गया। यह अपराधी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और जंगलों का सहारा लेकर छिपा हुआ था। आरोपी के खिलाफ सोहागी और जवा थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने जैसी संगीन धाराओं में लगभग 17 से ज्यादा मामले दर्ज थे। आरोपी पर पहले से ही ₹30,000 का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार, यह लंबे समय से फरार था और जंगलों में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। अब इसे न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है, जिससे और भी कई खुलासे होने की संभावना है।