ग्राम पंचायत भागसरा में शाशकीय स्कूल के खेल ग्राउंड पर ग्रामीण का अतिक्रमण

रिपोर्टर गब्बर सनातनी
ग्राम पंचायत भागसरा में स्कूल की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार को लिखित शिकायत की । तहसीलदार ने जांच के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कही है। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के ईजीएस स्कूल के सामने वाली सरकारी स्कूल की जमीन पर गांव के ग्रामीण का कब्जा है और उसने वहा घर बना रखा है। पहले भी कई बार शिकायत कर चुके है पर कोई समाधान नही निकला। इस विषय पर जब हमारी बात ग्राम के सरपंच दिलीप जी धाकड़ से हुई तो उन्होंने बताया कि हम कई पर अतिक्रमण वाले को समझा चुके है और शिकायत कर चुके है। पर ग्रामीण द्वारा सरपंच को धमकी दी जाती है कि में तुम्हारी झूटी शिकायत कर दूंगा । अब वह पर ग्रामीण पक्का निर्माण करना चाहता है।
फिलहाल पक्का निर्माण रुकवा दिया है।
तहसीलदार दीपिका पाव ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत मिली है। फिलहाल हमने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।हल्का पटवारी को जांच के आदेश दिए है। अतिक्रमण पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।