आगामी त्यौहारो को लेकर थाना सारणी में शांति समिति कि बैठक सम्पन्न हुई

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारणी –आज दिनांक को थाना सारणी परिसर में आगामी त्यौहार होली,रंगपंचमी एवं रमजान महीने को लेकर सारणी थाना क्षेत्र एवं पाथाखेड़ा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको की शांति समिति कि मीटिंग ली गई जिसमें आगामी त्यौहार सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए l मीटिंग में एस डी ओपी सारणी रोशन जैन सर, न्यायब तहसीलदार संतोष पाथनकर, थाना प्रभारी सारणी जयपाल ईनवाती, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा वंशज श्रीवास्तव उपस्थित रहे l