बोर से लदे आम के बाग, किसान खुश

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
फलों के राजा आम ने किसानों के चहरो पर रौनक ला दी आम के पेड़ों पर आयी बोर की लदान देखकर आम उत्पादक किसान अंदाजा लगा रहे हैं कि फसल में मोटा मुनाफा कमाया जा सकेगा ।आम के पेड़ अबकी बार पूरी तरह ढक गए हैं । औरेया जनपद के अजीतमल मुरादगंज , एरवाकटरा , कुदरकोट ,मनिकोठी, आदि इलाके के गांवों में आम की बागवानी है । अधिकांश किसानों ने अपने बाग में भारी मात्रा में कलमी ,आम चौसा,लगडॉ ,सफेदा, दसहरी के साथ मलियावादी आदि की किस्मो के पौधे लगा रखे हैं । इन झेत्रो मे बसन्त ऋतु के आगमन के बाद से आम के पेड़ बोर से ल द गए हैं
इस झेत्र का किसान अच्छी बोर आने से खुश नजर आ रहा है किसान अपने बागों की रखवाली कर रहा है। मौसम वैज्ञानिक राम पलट ने बताया कि बेहतर मौसम में हाइब्रिड व देशी पौधे में अच्छा बोर है ।
आधी तूफान ,मौसम करवट न ले तो आम की फसल बढ़िया हो सकती है बाग मालिक आलोक पांडेय बताते हैं कि सावधानी के तौर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर दिया गया है । मौसम का रुख भी आम की फसल के अनुकूल है ।