ग्राम पंचायत सकर्रा में पंचो ने लगाया आरोप उप सरपंच चुनाव में पीठासीन अधिकारी ने किया फर्जीवाड़ा तो तहसीलदार, एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी से किया शिकायत।

संवाददाता रामकिशन चंद्रा
सकर्रा में पंचों ने फर्जी मतदान की शिकायत करते हुए उपसरपंच का चुनाव फिर से कराने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया
कि शनिवार को सकर्रा ग्राम पंचायत भवन में उप सरपंच का चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी रामनारायण गर्ग एवं रोजगार सहायक रामप्रसाद चन्द्रा ने उपसरपंच प्रत्याशी उमाशंकर साहू से मिलीभगत करके स्वास्थ्य और साक्षर महिला पंचों का मतदान बाहरी व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से कराया है। चारों महिला साक्षर, पढ़ी लिखी और स्वस्थ्य हैं। प्रत्याशियों द्वारा प्रारूप क नियम 16 के उपनियम (5) का खण्ड (1) निरक्षर, अंधे या अशक्त के साथी का घोषणा पत्र के नियम के विरुद्ध
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं मालखरौदा को शिकायत पत्र देते पंच।
जाकर पीठासीन अधिकारी ने साथी नियुक्त किया और मतदान कराया गया, जो सही नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी पंच की उम्र 50 वर्ष से कम है। स्वतंत्र मतदान करने में सक्षम हैं। वे पंचायत भवन (चुनाव स्थल) में उपस्थित भी थीं। सभी पंचों के विरोध करने के बावजूद भी बाहरी व्यक्तियों द्वारा फर्जी मतदान कराया गया।
ऐसे में उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उपसरपंच चुनाव का निष्पक्ष जांच करवा कर पुनः मतदान कराया जाए और चुनाव अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उपरोक्त शिकायत शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा को लिखित में नौ पंचों ने की है। प़ंच सरोज कुमार चंद्रा, उमेश कुमार चंद्रा,सालिक राम,पंचबाई ,पीलादाई यादव, सुभद्रा शर्मा, गंगा शर्मा, कुमारी चंद्रा, शिया राम कुर्रे। सभी पंचो ने आरोप लगाया अगर हमारे मांग पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी।