इंडस्ट्रियल एरिया सांवरिया प्लांट की आटा मशीन से हुई दुर्घटना मशीन में फंसने से महिला की मौत

संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी-औद्योगिक क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया खेड़ा स्थित एक आटा मैदा मिल में काम करने वाली महिला की मशीन में फंसने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई मामले में पुलिस ने मर्द कायम कर सबका पीएम कराया है। इटारसी थाने के सहायक उप निरीक्षक रामराव उईके के ने बताया खेड़ा स्थित सांवरिया प्लांट मैदा मिल में आटा बनाने वाली मशीन के बेल्ट में फंसने से महिला की मौत हो गई। पुलिस को दिए बयान में मृतका रक्षा बकोरे पति मोतीलाल उम्र 40 साल निवासी ब्यावरा की देवरानी सुरेखा बकोरे ने बताया कि रक्षा सुबह 11:30 बजे झाड़ू लगाते हुए आटा बनाने वाली मशीन के पास चली गई थी। सूचना के बाद पुलिस ने जाकर देखा मशीन में मृतका रक्षा के कपड़े फंसे थे। गर्दन में चोट लगने से महिला की मौत हो गई थी। माटिका को सरकारी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की