छिंदवाड़ा नागपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ओम महामृत्युंजय महाकालेश्वर मातोश्री धाम श्री केशव गौशाला सिमरिया में 11 दिवसीय विश्व कल्याणकारी महारुद्र हुआ यज्ञ आयोजित

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) क्या जानकारी के अनुसार हुता्त्कम आत्मक महारुद्र यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन समिति द्वारा 25 फरवरी 2025 से दिनांक 7 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया जिसमें कथा समापन के अवसर पर दिनांक 7 मार्च 2025 को महंत श्री दामोदर दास भोजने जी महाराज ने बताया कि समापन के दिन छिंदवाड़ा जिले के युवा सांसद विवेक बंटी साहू और अरविंद राजपूत द्वारा पंडित श्री पाठक जी महाराज द्वारा बाबा भोलेनाथ की आरती पूजन उनके द्वारा संपन्न करवाया गया जिसमें समिति के सदस्य पदाधिकारी श्री राम राम बकोड़े अध्यक्ष श्री मोहित भेजने श्री जितेंद्र गोलू पवार श्री पद्माकर लोखंडे श्री ललित विषय रविंद्र गरारे सूरज पवार राकेश खातरकर अरुण प्रजापति कमल भाड़े यशवंत पवार एवं सभी क्षेत्र के गनमैन नागरिक एवं आश्रम के प्रति श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित थे।