आगामी त्यौहारों की देखते हुई शान्ति समिति के बैठक सम्पन्न हुई

रिपोर्ट हारून खान कुरैशी
नईसराय थाना परिसर नईसराय आने वाले त्योहारों होली रंग पंचमी एवं ईद को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पुनीत दिक्षित द्वारा की गई मुख्य अतिथि तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे थाना प्रभारी ने कहा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाएं अगर असामाजिक तत्वों द्वारा तत्योहारों पर शांति भंग की गई तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अनावश्यक किसी के ऊपर रंग न डाले जिससे विवाद की स्थिति न बने होलिका देहन बाले स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी के अलावा मोबाइल पेट्रोलिंग रहेगी तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला ने कहा के होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर सद्भावनापूर्वक मनाय किसी को भी केमिकल युत रंग न लगाए शान्ति समिति के बैठक में मौजूद रहे श्री सुशील शर्मा रघुवीर सेन बाबूलाल सोनी इरशाद उद्दीन के एल शर्मा हनीफ उद्दीन