अजाक्स प्रांताध्यक्ष के जन्मदिन पर संगठन ने दिखाई एकजुटता अजाक्स संगठन जिला बैतूल ने दिया बधाई संदेश, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

प्रेस रिपोर्टर-आर.के. विजय कर
बैतूल। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला बैतूल ने प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी मुकेश मोर्य को जन्मदिन की बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष छत्रपाल मर्सकोले के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर संगठन विस्तार, मजबूती और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।, बधाई देने वालों में प्रमुख डॉ. घनश्याम परते कार्यवाहक अध्यक्ष, ज्योति धुर्वे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्यामलाल डोहरिया (मुख्य स्टेट समन्वयक), रामकिशोर दाहिया स्टेट संगठन समीक्षक, इंजीनियर एसडी बंशकार प्रांतीय महासचिव, बंतकुमार खरे प्रांतीय महासचिव, हुकुमचंद सूर्यवंशी प्रांतीय महासचिव, एस आर सरवर प्रांतीय सचिव, डॉ. आरवी धारिया प्रांतीय सचिव, डॉ. अनिल अरगल प्रांतीय सचिव, डॉ. अनीश कुमार शेंडे प्रांतीय सचिव, अर्जुन सिंह मरकाम प्रांतीय संयुक्त सचिव, नत्थू सिंह अहिरवार प्रांतीय प्रवक्ता, मूलचंद नागले संभागीय अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार खातरकर प्रांतीय महासचिव, वरिष्ठ जिला सलाहकार रमेश कुमार विजयकर, ज्योति विजयकर (जिला उपाध्यक्ष), कमलेश राकसे कार्यकारिणी सदस्य और भागवतोंसिंह तुमड़ाम ब्लॉक अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी
इसके अलावा रामप्रसाद धुर्वे तहसील अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी, श्रीराम भुस्कुटे, नंदराम पांसे जनपद शिक्षा केन्द्र भीमपुर, , रवि सरनेकर एनपीएस जिलाध्यक्ष, संदीप पाटिल बौद्धिष्ट सोसायटी जिलाध्यक्ष, राजेश सातनकर ब्लॉक अध्यक्ष बैतूल, रविन्द्र विसौने कार्यकारिणी सदस्य चिचोली, ज्योति नागले कार्यकारिणी सदस्य, रविन्द्र पाटिल और किशोर झरबड़े कार्यकारिणी सदस्य थे इस अवसर पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर गहन चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। प्रांत अध्यक्ष चौधरी मुकेश मोर्य के नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष चौधरी मुकेश मोर्य को बधाइयों की झड़ी लगी। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की और संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।