ग्रामीणों व मवेशियों की हो गयी अब बल्ले बल्ले, बाबू ग्रोवर ने करा दी व्यवस्था

संवाददाता बाल किशन नामदेव
समाज हितकर कार्यो मे अग्रसर, ग्रामीणों और मवेशियों के जल की व्यवस्था की सरपंच बाबू ग्रोवर ने
विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पडखुरी सलैया सरपंच अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने मे हमेशा तत्पर नजर आते हैं। जरूरी नही मानव सेवा व जनहित के कार्यो के लिए पद की आवश्यकता हो। उद्योगपति बाबू ग्रोवर हर वर्ष मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं। गाव मे तलाब का गहरीकरण कर उसमे पानी एकत्र किया जाता है जिसका फायदा सम्पूर्ण ग्रामीणों को मिलता है। बस नलकुपो मे जल श्रोत का संचार हो जाता है बंद पडे बोर पुनः जीवित हो जाते हैं। यह एक ऐसी पंचायत है जहा पानी की किल्लत कभी नही होने पाती। पूर्व मे जल व्यवस्था निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर जी करते थे अब यह व्यवस्था मदनलाल ग्रोवर जी के पुत्र बाबू ग्रोवर करते हैं। बनाए गये तलाब मे निरंतर पानी एकत्र किया जाएगा ताकि मूक मवेशी इस जगह पर एकत्र होकर अपनी प्यास बुझा सके। इस तलाब को गहरीकरण व पानी पहुचाने मे बाबू ग्रोवर कई लाखो रुपये खर्च करते हैं। कई पम्प इस पानी को तलाब तक पहुचाती है। इंशान इस कार्य को नेक कार्य कहे न कहे मुक मवेशियों की दुआएं बाबू ग्रोवर को मिलेगी यह सभी ग्रामीणों का मानना है। ग्राम पंचायत सलैया पडखुरी के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपने सरपंच की सोच और उदारता की प्रसंसा की तथा सभी ने आभार प्रकट किया। सरपंच बाबू ग्रोवर ने कहा की गर्मीयो मे मवेशियों के साथ साथ ग्रामीणो को भी पानी की काफी किल्लत होती है। पंचायत के बोर बंद हो जाते हैं ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना न पडे व मुक मवेशी जो अपना दुख दर्द किसी से व्यान नही कर पाते उन्हें प्यासा न रहना पडे आस पास मवेशियों के लिए पानी कि व्यवस्था नही है दूर दूर तक जाना पडता है इस लिए हर वर्ष यह व्यवस्था कराते हैं।