नशा मुक्त ओर शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील : तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव

रिपोर्ट जावेद खान
लवकुशनगर। आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोज थाना परिसर में आयोजित हुई। प्रमुख रूप से तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, टी आई परशराम डावर, नगर परिषद से हरिओम अवस्थी, अन्य विभागों के कर्मचारी, डीजे, मैरिज हाल संचालक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। तहसीलदार ने सभी लोगो से अपील की की आने वाले होली, रंगपंचमी सहित रमजान के त्यौहार में नशा मुक्त शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की, तहसीलदार ने कहा नगर को स्वच्छ बनाने में आप सभी लोग सहयोग करे तभी हमारा नगर स्वच्छ बन सकेगा। टी आई ने कहा कि अभी हाल में बोर्ड परीक्षाएं चल रही इसलिए डीजे परमिशन लेकर बजाए 10 बजे के बाद बिल्कुल नही बजाए अन्यथा कार्यवाही होगी, टीआई ने कहा यदि कहि कोई संदिग्ध दिखाई दे उसकी सूचना तत्काल दे आपकी पहचान गोपनीय रहेगी, साथ ही गुंडे बदमाशो, नशा करने वाले लोगो पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाए, पुलिस चौराहे, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में रहेगी और लगातार चेकिंग की जाएगी ।