थाना परिसर अर्जुनदा मे आयोजित किया गया शांति समिति एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मलेन समारोह

संवाददाता – अजय देशमुख
गुंडरदेही – थाना अर्जुनदा मे होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मलेन समारोह आयोजित किया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप मे sdop राजेश बांगड़े एवं अर्जुनदा तहसीलदार प्रीतम साहू शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत थाना अर्जुनदा के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं गुलाल से किया गया थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने शांति पूर्ण होली का त्यौहार मानाने एवं पुलिस प्रशाशन की सहयोग करने की अपील जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से की, इस सम्मलेन समारोह मे अर्जुनदा थाना छेत्र के विभिन्न ग्रामो से जनप्रतिनिधि एवं जनमानस शामिल हुए एसडीओपी राजेश बांगड़े ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाय रखने कि अपील की, एवं कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी जानकारी तुरंत थाना मे दे , एसडीओपी ने होली त्यौहार पर शाशन द्वारा जारी दिशा निर्देश कि जानकारी दी!