किसी भी स्थिति में गोकशी या गौ हत्या बर्दाश्त नहीं,साथ ही शान्ति समिति की बैठक में होली त्यौहार को मिलजुल कर शान्ति सद्भाव पूर्वक मनाने का लिया निर्णय

रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
जहां पर भी किसी को ऐंसा लगता है की गोकशी की घटना हो रही है या होने की संभावना है तो दमोह हेल्पलाइन नंबर पर जरूर बताएं, शिकायतकर्ता का नाम और नंबर गोपनीय रखा जायेगा-श्री कोचर
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा किसी भी स्थिति में गोकशी या गौ हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, इस उद्देश्य से पुलिस प्रशासन, वन विभाग और नगरपालिका सभी मिलकर के संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रहे हैं, अभी 3 दिन लगातार अभियान चलाया है जिससे करोड़ों की जमीन मुक्त हुई है, वहां से मलवा भी तत्काल हटाया जा रहा है और उस जमीन को सुरक्षित करने के भी निर्देश दिए गये हैं कि वहां पर फेंसिंग करा दी जाए, नगर पालिका उसका एक प्रस्ताव दे रही है और हम पूरी फेंसिंग करवाएंगे ताकि जगह फिर से उस तरह से ना हो, जो रैंप बने हुए थे वह भी हटवा दिए गए हैं, वह सुनसान एरिया है, वहां पर रात के समय में वन विभाग और पुलिस विभाग की टीमें मिलकर लगातार गस्त करेंगी, इसके अलावा आज दमोह हेल्पलाइन पर भी मैसेज कर दिया है कि जहां पर भी किसी को ऐसा लगता है की गोकशी की घटना हो रही है या होने की संभावना है तो हमें दमोह हेल्पलाइन नंबर-07812-350300 पर जरूर बताएं, शिकायतकर्ता का नाम और नंबर गोपनीय रखा जायेगा, इससे हमको इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए मदद मिलेगी
शांति समिति की बैठक में होली के त्यौहार को सद्भाव से मन से मिलजुल कर यह संकल्प व्यक्त किया, सारे त्यौहारो को शांति पूर्वक और सद्भाव पूर्वक मनायें जायेंगे, वहीं बैठक में व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिए गये अहम दिशा-निर्देश,
साथ ही आज शांति समिति की बैठक में सभी शांति समिति के सदस्यों ने आने वाले पर्व होली के त्यौहार को सद्भाव से मनाने का निर्णय लिया, सभी ने मिलजुल कर यह संकल्प व्यक्त किया है कि सारे त्यौहारो को शांति पूर्वक और सद्भाव पूर्वक मनायें जायेंगे, आज शाम जिला कार्यालय सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया, साथ ही समिति के सदस्यों ने कहा शहर और दमोह जिला की फिजा गंगा-जमुना तहजीब वाली है और सभी लोग इसमें सद्भाव से काम करेंगे
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्रशासन से जो अपेक्षाएं की गई है, पूरी कोशिश रहेगी वो सारी अपेक्षाएं पूरी हों, व्यवस्थाओं के लिये अलग से बैठक की जायेगी, इंटरनल मीटिंग भी होंगी और लगातार मीटिंग्स की जायेंगी और चीजों को स्ट्रीमलाइन करते रहेंगे ताकि त्योहारों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, आने वाले त्यौहारों में खासतौर से होली और रंगपंचमी का त्यौहार अभी आ रहा हैं और रमजान का माह भी चल रहा है, इस सिलसिले में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, शांति समिति का पुनर्गठन के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें जिले से विभिन्न जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया गया है, यह पुर्नगठित शांति समिति की पहली बैठक यह मानी जाएगी, शांति समिति के सदस्यों के सुझाव के आधार पर बैठक को रंग पंचमी तक सीमित रखा गया है, रंग पंचमी तक के त्योहारों के बारे में बैठक में चर्चा की गई, इसके बाद नवरात्रि से लेकर के ईद, गुड फ्राइडे, झूलेलाल जयंती और बाकी जो त्यौहार आने वाले हैं, उन त्योहारों पर जल्दी ही एक बार और बैठक कर चर्चा की जायेगी, बैठक में इन त्योहारों पर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन सारे सुझावों को नोट किया गया है
इस अवसर पर शान्ति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा, शहर के शांति समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित हुये, इसमें पहली बार ऐसा हुआ है की जिले के अन्य अंचलों से भी लोग मीटिंग में शामिल हुये, उन्होंने कहा जो अपेक्षाएं आम जनता से हैं और उनकी प्रशासन और पुलिस से जो अपेक्षाएं हैं, वो सुनी गई और बहुत सारे विषयों में उनसे सुझाव लिए गए हैं, जिस पर प्रयास होगा की उनको समय सीमा में पूरा कर लिया जाये
उन्होंने कहा सभी लोग शांतिपूर्वक त्यौहार मनायें इस पर एक सार्थक चर्चा हुई है, हम त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने में सफल रहेंगे और उसके लिए एक्स्ट्रा फोर्स और पुलिस की जो पूरी व्यवस्था लगती है, वह लगाई जायेंगी, बैठक में शांति समिति के सम्माननीय सदस्यगण और पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे,