अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल। आदर्श ग्राम कटगी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर गायत्री मंदिर परिसर में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन। जिसमें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जनपद सदस्य माहेश्वरी देवांगन एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व महिला एवं बाल विकास सभापति प्रीति जायसवाल रहीं। वही अनेक संगठनों एवं महिला समूहो की बहने और नवनिर्वाचित पंच सम्मिलित हुई। गायत्री महिला मंडल की बहनों द्वारा ग्राम कटगी में आदर्श होली मिलन मनाते हुए भगवान नरसिंह नाथ की भव्य झांकी निकालने का संकल्प लिया गया है, होली मिलन कार्यक्रम में चूड़ी ,बैलून,बेलन एवं विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। साथ ही सभी होली मिलन कार्यक्रम मे उपस्थित बहनों स्वल्पहार पश्चात होली गीत पर जमकर नृत्य किया। युवा जागरण एवं नारी सशक्तिकरण कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री महिला मंडल की अध्यक्ष सीता देवी देवांगन, उपाध्यक्ष प्रतिभा देवांगन, प्रेमलता देवांगन, स्वाति देवांगन, राजेश्वरी श्रीवास, वर्षा श्रीवास, प्रियंका साहू, लक्ष्मीन देवांगन, नागेश्वरी देवांगन, सीमा थवाईत, निहारिका देवांगन, ममता देवांगन, अनीता प्रजापति आदि शामिल हुए।