आगामी त्यौहार होली रमजान को लेकर पिपरिया थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम। आगामी त्योहारों होली, रमजान आदि को लेकर सोमवार को पिपरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में पिपरिया एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने उपस्थित नागरिकों, पत्रकारों को संबोधित किया एवं त्योहारों पर नगर की कानून व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिए ।
त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की ।
जनता से भी इन त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने एवं किसी प्रकार का वाद विवाद न करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, तेज आवाज़ मे डीजे न बजाने और अनावश्यक रूप से किसी को रंग ना लगाने की अपील की गयी।
उक्त शांति समिति की बैठक में एसडीएम पिपरिया अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव वैरागी, थाना प्रभारी पिपरिया गिरीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया विजय सनस, सीएमओ नगर पालिका रवि प्रकाश नायक, बीएमओ सिविल अस्पताल पिपरिया ऋचा कटकवार, ए ई बिजली विभाग सहित सभी धर्मो से गणमान्य नागरिक बैठक मे शामिल हुए।