श्रीराधाकृष्ण रासलीला के साथ फाग उत्सव मनाया

रिपोर्टर के काशिनाथ भंडारी
खैतिया -संत श्री राजाराम दास जी महाराज एंव श्री प्रवीण दास महाराज के सानिध्य श्रीराधाकृष्ण धाम मेन्द्राणा,पानसेमल मे
श्रीमती मीनाक्षी लोकेश शुक्ला पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद पानसेमल के द्वारा लगातार तृतीय वर्ष श्रीराधाकृष्ण रासलीला के साथ फाग उत्सव का आयोजन रखा गया
भावेश डांस ग्रुप बड़वानी के कलाकारो ने श्रीराधाकृष्ण रासलीला की शानदार प्रस्तुति दी ।
महिलाओ ने भक्तिभाव के साथ फूलो की होली खेली एंव भजनो पर नृत्य कर श्रीराधाकृष्ण रासलीला प्रस्तुती का भरपूर आनंद लिया ।
श्रीराधाकृष्ण धाम परिवार ने सभी माता बहनो के लिए फरियाली,मिठाई एंव चाय की व्यवस्था रखी गई थी ।
गुलाब के फूलो से सजाया श्रीराधाकृष्ण मंदिर
181 किलो फुलो से खेली होली
बाबा जी वृन्दावन से लाए थे गुलाल का रंग