बिस्टान में परवान चढ़ा लोकपर्व भोंगर्या पिटाए मनचले,खूब उड़ा रंग गुलाल

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान। लोकपर्व भोंगर्या हाट सोमवार को यहां परवान चढ़ा।हाट में जमकर रंग गुलाल उड़ा।ढोल मांदल की थाप पर महिलायें और पुरुष जी भरकर झूमे।भगोरिया स्थल लंबे स्वरूप में तीन अलग-अलग हिस्सों में लगा हुआ था।इसके बावजूद हाट की सभी गलियां भीड़ से पटी रही।आदिवासी परिवारों और युवक–युवतियों ने स्वछंद रूप से विचरण करते हुए जरूरत की खरीदारी की।सभी प्रकार के व्यापार अपेक्षित रूप से चले।जनप्रतिनिधियों ने हाट में शामिल होकर आदिवासी परिवारों का उत्साहवर्धन किया।
युवतियों को जबरन रंग गुलाल मलने पर एक–दूसरे ग्रुप की पिटाई के दृश्य भी अनेक दफे दिखाई पड़े।भगोरिया की मस्ती शाम होने तक जारी रही।युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बना।पुलिस थाना क्षेत्र का यह चौथा भौंगर्या हाट था।यहां का हाट अपने तीखे तेवरों और विशेष रौनक के लिए सर्वत्र जाना जाता है।भारी भीड़ के बीच उन्मादियों के बीच बचाव में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।थाना प्रभारी ईलाप सिंह मुजाल्दे के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय बना रहा। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।नगर परिषद की ओर से ठंडे पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं लगाई गई थी।