जनप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे की पानसेमल विधानसभा को 4 करोड़ 44 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

रिपोर्टर शंकर सिरसाठ
विधायक श्री श्याम जी बरडे के कुशल नेतृत्व में पानसेमल विधानसभा अंतर्गत विधानसभा की 12 ग्राम पंचायत को 4 करोड़ 44 लाख के सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवनों की सौगात पानसेमल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को विकास की गति से जोड़ते हुए अटल सुशासन भवनो के निर्माण से गांव-गांव में आम नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं जनता का सरकार से सीधा जुड़ाव इन नवीन पंचायत भवनों में कंप्यूटर से ऑनलाइन व्यवस्था लागू होगी जिससे क्षेत्र के ग्रामवासी सीधे सरकार से जुड़ जाएंगे अपनी समस्या और अपने जीवन उपयोगी कार्यो के लिए उन्हें अन्य जगह नहीं जाना होगा माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे के विशेष आग्रह पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव की अनुशंसा पर तथा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री प्रहलाद जी पटेल के विशेष प्रयासों से इन पंचायत भवनों की स्वीकृति प्राप्त हुई जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई माननीय विधायक जी भोपाल विधानसभा सत्र में सम्मिलित होने से क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें मोबाइल एवं व्हाट्सएप के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करी वही विधायक जी ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का एक सच्चा जन सेवक बनकर क्षेत्र की सेवा कर सकूं यही मेरा लक्ष्य है और मैं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल जी के सपनों के साथ जीता हूं समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास कैसे हो यही मेरा और मेरी सरकार का परम उद्देश्य है इसको हम हासिल करके ही रहेंगे विधायक जी के 1 वर्ष पूर्ण होने पर ही क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास की योजनाएं लेकर आना क्षेत्र के लिए बड़ी बात है पानसेमल विधानसभा के चारों जनपद क्षेत्र पानसेमल निवाली पलसुद एवं राजपुर के हर क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत लगातार जारी है जो क्षेत्र में माननीय विधायक जी के कार्यों को लेकर जन चर्चा का विषय है नागरिकों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र को ऐसा कार्यशील सजग और प्रखर नेतृत्व पहली बार मिला है अब हम पूरे क्षेत्रवासी चिंता मुक्त होकर माननीय विधायक जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं हमें विश्वास है कि आने वाले 5 वर्षों में पानसेमल विधानसभा खरगोन बड़वानी जिले की सबसे विकसित विधानसभा बनकर उभरेगी और विकास के नए आयाम गड़ेगी वही हमारे लिए विधायक जी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तथा जनता जनार्दन ने माननीय मुख्यमंत्री जी डॉक्टर श्री मोहन जी यादव का तथा प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद जी पटेल का हृदय से अभिनंदन कर कोटि-कोटि आभार प्रकट किया