एनसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य शिविर में हुआ नि:शुल्क उपचार

रिपोर्टर जय प्रकाश
सिंगरौली।NCL द्वारा सीएसआर के तहत केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में फरीदाबाद के मोरिंगो एशिया हॉस्पिटल(क्यू आर जी मेडिकेयर लिमिटेड)से चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में हड्डी रोग, हृदय रोग,न्यूरोलॉजी,रीड की हड्डी एवं किडनी से संबंधित समस्याओं की जांच की की गई जिसमें 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।इस शिविर का आयोजन NCL के सीएसआर के तहत किया गया जिसमें फरीदाबाद से आए हुए डॉक्टर तरुण शर्मा डायरेक्टर न्यूरो एंड स्पाइन सर्जरी, डॉक्टर विक्रम कार्डियोलॉजी, डॉ रोहित ऑर्थो एवं केंद्रीय चिकित्सालय के सीनियर रेडियोग्राफर वंश बहादुर पटेल एवं समाजसेवी हर व्यक्ति के सुख-दुख के साथी एवं 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर तन मन धन से उपस्थित रहने वाले रावल दास गुप्ता जी का बहुत बड़ा योगदान रहा।