शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जन सूचना केंद्र का उद्घाटन

रिपोर्ट सतेन्द्र अहिरवार
दतिया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन के जिला समन्वय अधिकारी आदरणीय श्री मुनेंद्र सेजवार जी के निर्देशन में एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती ज्योति गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक -2 छल्लापुरा दतिया द्वारा जन सूचना केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद वाचनालय तथा संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्वय अधिकारी आदरणीय मुनेंद्र सेजवार जी एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती ज्योति गोस्वामी जी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास आदर्श प्रस्फुटन समिति एवं जन सूचना केंद्र अध्यक्ष दीपक कुमार जी द्वारा की गई। सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अतिथियों को पीतांबरा माई का चित्र भेंट करके माल्यार्पण एवं श्रीफल हुए स्वागत किया गया मुख्य अतिथि मुनेंद्र जी द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को बताया गया कि जन सूचना केंद्र खोलने का मुख्य उद्वेश्य केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने एवं सभी व्यक्तियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्थापित किया गया है ।कार्यक्रम में समिति सचिव श्री रोहित गौतम जी, हरीश राव जी, सुरेंद्र राव जी, धीरज झा जी, राजू कुशवाहा जी (स्कूल संचालक), भूपेंद्र झा जी, मयंक जी सहित दतिया के वरिष्ठ जन , समाजसेवी, युवा एवं माताएं बहने आदि उपस्थि रहे। अंत में आभार व्यक्त समिति एवं जन सूचना केंद्र अध्यक्ष दीपक कुमार जी द्वारा किया गया उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की समस्त योजनाओं की निःशुल्क जानकारी एवं योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए उनके और उनकी टीम द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कभी भी कार्यालय आकर जानकारी एवं मदद ले सकते है।