मध्याह्न भोजन योजना के अधीन ससमय एसएमएस के द्वारा प्रतिवेदन प्रेषित नही करने के कारण उपायुक्त गंभीर // पूछा स्पष्टीकरण, शिक्षकों का किया वेतन स्थगित

मनोज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
गोड्डा।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा जिला के सभी विद्यालयों के द्वारा एसएमएस के माध्यम से पी०एम० पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
समीक्षोपरांत पाया गया कि जिला के मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित कुल 1541 विद्यालयों में से 1417 विद्यालयों के द्वारा पूर्वाह्न 11:15 बजे तक बच्चों की उपस्थिति से संबंधित प्रतिवेदन एसएमएस के माध्यम से संप्रेषित नहीं किया गया। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड साधन सेवी, सभी संकुल साधन सेवी तथा सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई तथा ससमय एसएमएस प्रतिवेदन नहीं भेजने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन/मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया। ज्ञातब्य हो कि छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु पोषण युक्त आहार प्रदान करने के परिपेक्ष्य में प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालयों द्वारा अनिवार्य रूप से पूर्वाह्न 10:00 बजे तक एसएमएस के माध्यम से छात्रो की उपस्थिति संबंधित प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु विद्यालयों द्वारा ससमय एसएमएस संप्रेषित नहीं किए जाने को उपायुक्त ने गंभीरता ले लिया है और इसे उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बरतना तथा विद्यालय के गतिविधियों में अपेक्षित रुचि नहीं लिया जाना माना गया है।