सारंगपुर NH 52 हाईवे पर मऊ पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने एक बाइक को मारी टक्कर हादसे में एक युवक की हुई मौत एक व्यक्ति घायल

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
मऊ पेट्रोल पंप से डीजल लेकर ग्राम चतुरुखेड़ी जा रहे बाइक सवार को ट्रक क्रमांक RJ11 GB0938 के द्वारा टक्कर मार दी गई जिसमे सादाब खा पिता आलिम खा 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तालीम खा पिता सरदार खा उम्र 35 वर्ष सिविल अस्पताल सारंगपुर लाया गया जहा डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला शाजापुर रेफर किया गया वहीं सारंगपुर पुलिस के द्वारा सादाब खा का पीएमओ कराकर परिजनों को सोपा