नौकरी दिलाने के नाम से ठगने वाला लूटेरा गिरफ्तार

संवाददाता- चन्द्रप्रकाश कुलदीप
छत्तीसगढ़, कोंडागाँव।
400से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम से ठगकर पैसा लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोंडागाँव पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। हिरेन्द्र कुमार साहू ने 25नवंबर2024 थाना में शिकायत दर्ज कराई कि एसबीआई बैन्क में नौकरी लगवाने के नाम से विश्वनाथ केसरिया ने उनसे 10,000 रु.की राशि लूटी है। इसके बाद ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। तलाश में जानकारी मिलती गई कि कोरबा से उरंगा निवासी इस 24वर्सीय आरोपी ने 400 से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। वह व्हाट्स अप ग्रुप के जरिये लोगों को अपना शिकार बनाता था। साइबर सेल की मदद से कोंडागाँव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में कोंडागाँव पुलिस ने 10मार्च 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।