स्वच्छता अभियान में एक सुलभ कदम और।

रिपोर्ट विनय कुमार विश्वकर्मा
स्थानीय चरचा कालरी (कोरिया)/नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा के वर्तमान अध्यक्ष श्री अरुण कुमार जायसवाल जी के द्वारा स्वच्छता को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक डस्टबिन सैकड़ो की संख्या में लगाए जा रहे हैं। नगर के मुख्य मार्ग में सार्वजनिक डस्टबिन का व्यवस्था कराया जा रहा है जिसमें आम पब्लिक अपने आसपास का कचरा इसी डस्टबिन में डालें। श्री जायसवाल जी के नेतृत्व शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया गया है। स्वच्छता अभियान में एक सुलभ कदम और __ का स्लोगन लेकर अपने सहयोगियों के साथ निरंतर कार्य को संपादित कर रहे हैं। इनके द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की जा रही है कि कचरा डस्टबिन में ही डालें, इधर-उधर ना फेके जिससे कि हमारा चरचा नगर स्वच्छ चरचा एवं स्वस्थ चरचा बन सके।
स्वच्छता की इसी कड़ी में श्री जायसवाल जी के द्वारा प्रत्येक वार्डों में दो-दो सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिससे कि समय रहते कचरे का बिखराव ना हो सके। साथ ही जानवरों की पहुंच से भी दूर रखा जा सके। साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर नगर वासियों में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रही है। इन्होंने यह भी कहा है कि जब तक हमारा शासन काल रहेगा तब तक किसी भी प्रकार से नगर वासियों को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारा अथक प्रयास रहेगा कि उनकी सारी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जा सके।