C.C.I द्वारा कपास की खरीदी पुनः शुरू करने के लिये आवेदन दिया

रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
आज भारतीय जनता पार्टी मंडल सौसर और युवा मोर्चा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को C.C.I द्वारा कपास की खरीदी पुनः शुरू करने के लिये आवेदन दिया*
आज सौसर तहसील कार्यालय में किसानों की समस्या का निराकरण* करने के लिए SDM सर से मुलाकात की ।
सीसीआई (CCI)द्वारा कपास की खरीदी जल्द से जल्द पुनः चालू की जाए ।
चना के फसल के लिए रजिस्टेशन शुरू करे !
सौसर से बेरड़ी के बीच रोड पर सूखे पेट की कटाई की जाए , नहीं तो यह किसी दुर्घटना को न्योता दे सकती है, जिसकी भी जल्द से जल्द कटाई की जाए ..*
*जहां मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन जी झाड़े, श्री देवेद्र गायकवाड़, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जी जूनघरे, प्रवीण सेलुकर ,गोलू वाडेकर, परसराम जी राने, कुशाल जी उफाट,धनंजय राय श्री विवेक गायकवाड ,सौरभ अढाउ, किशोर राउत , अजय बावने, रामकृष्णा राउत, दिनेश भलावी, हेमंत जानभोर, कैलाश देठे , हर्षल देठे,तथा समस्त किसान भाई उपस्थित हुवे ।