पाठशाला स्कूल में महिला दिवस थीम पर वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

रिपोर्टर दिलीप माहेश्वरी
बालौदा बाजार। पाठशाला स्कूल में सोमवार को महिला दिवस थीम पर आधारित वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में गुरुकुल स्कूल, भाटापारा की निदेशक श्रीमती शोभा मुंधड़ा, किड्जी भाटापारा की निदेशक श्रीमती वृंदा भट्टड़ एवं राधा कृष्णा हॉस्पिटल, बालौदा बाजार की निदेशक व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति मुंधड़ा साहू उपस्थित रहीं।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इस वर्ष का आयोजन “महिला सशक्तिकरण” की थीम पर केंद्रित था, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नारी शक्ति, शिक्षा में महिलाओं की भूमिका और उनकी उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर प्राथमिक कक्षा से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों को वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सीनियर केजी के नन्हे विद्यार्थियों के लिए विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में महिलाओं की भूमिका और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा जैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “हमारा उद्देश्य न केवल बच्चों की शिक्षा बल्कि उनमें नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास करना भी है। महिला दिवस थीम पर आधारित यह समारोह, नारी शक्ति और शिक्षा के महत्व को समझाने का एक प्रयास है।
कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और दादा-दादी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
⸻