किसानों के बैंक खातों में लगा स्टॉप, किसान हो रहें परेशान

संवाददाता प्रफुल्ल यादव
लखनपुर विकासखंड के जिला सहकारी केंद्र मर्यादित बैंक लखनपुर में सैकड़ो किसानों का खाता खुला हुआ है जिसमें सैकड़ो किसान प्रतिवर्ष धान बेचते हैं राज्य सरकार के द्वारा तो समय पर उनके खाते में पैसा डाल दिया गया लेकिन किसानों के खाते से पैसा नहीं निकलने से किसान चिंतित हैं किसानों ने बताया कि सैकड़ो किसान ऐसे हैं जिनके खाते को स्टॉप कर दिया गया है जिससे वह पैसा निकासी नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन्हें आर्थिक तंगी से जुड़ना पड़ रहा है। वही बैंक कर्मचारियों के द्वारा ई केवाईसी करने को बोला गया ई केवाईसी कराए हुए 15 दिवस से ऊपर होने के बाद भी अभी तक स्टॉप नहीं हट पाया है जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है एक किसान ने बताया कि 15 दिवस पूर्व मैंने 50 हजार जमा कर मोटरसाइकिल खरीदा था बाकी पैसा एक सप्ताह में देने की बात कहा था लेकिन 15 दिवस बीत जाने के बाद भी बैंक से पैसा नहीं निकलने के कारण काफी परेशानी हो रही है तो वही एक अन्य किसान ने बताया कि मुझे अपने लड़की के शादी हेतु पैसों की आवश्यकता है लेकिन बैंक जाने पर बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि आपके खाते में स्टॉप लगा हुआ है ईकेवाईसी के लिए फॉर्म भी भराया गया लेकिन अभी तक स्टॉप नहीं हटा है जिससे लेकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार से ऊंचे ब्याज दरों पर उठाना पड़ रहा है पैसा
कई किसानों ने बताया कि खाते में पर्याप्त पैसा होने के बाद भी पैसे का आहरण नहीं हो रहा है जिसके कारण अत्यंत जरूरी कार्य के लिए बाजार से ऊंचे ब्याज दरों पर पैसा उठाना पड़ रहा है किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल समस्या का निराकरण करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
विभिन्न कर्म के कारण खातों में स्टॉप लगाया गया है जैसे एक ही मोबाइल नंबर कई खातों में होना, काफी लंबे समय से लेनदेन नही करना, किसानों के मोबाइल नंबर की जगह बिचोलियो का मोबाइल नंबर होना इत्यादि।
कमल नाथ तिवारी बैंक मैनेजर जिला सहकारी केंद्र बैंक मर्यादित लखनपुर