आम्बुआ के भगोरिया में जमकर थिरके आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल

रिपोर्टर :- अंकित सोनगरा
आम्बुआ के भगोरिया हाट में महेश पटेल ने ढोल,मंदल के साथ सैकड़ो ग्रामीणजन कार्यकर्ताओं के साथ ग़ैर निकल के महेश पटेल ने होली भगोरिया की बधाई दी
आम्बुआ में लगे भगोरिया मेले में बड़ी संख्या ग्रामीण पहुंचे। रंग-बिरंगी वेशभूषा, हाथ में बांसुरी, ढोल-मांदल के साथ झूलों का भरपूर आनंद लिया।आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल द्वारा निकाली गई गेर में कार्यकर्ताओं का उत्साह उमंग का सैलाब देखा गया जहाँ महेश पटेल को कंधे पे बैठा के नचाया महेश पटेल कार्यकर्ताओं को साफा बांधते भी नजर आए ग़ैर के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर,युवा नेता महेंद्र सिंह रावत ,अमान पठान,अंबुआ सरपंच रमेश भाई रावत,नारायण भाई अड़वाड़ा,मुस्तफा भाई बोहरा ,विजय रावत,ब्रजेश खण्डेलवाल,सोनू वर्मा, मनीष चौहान,राकेश चौहान, सिराज पठान,भुरू भाई, रमेश भाई उंडवा सहित ग्रामीण जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे