जैन कॉन्फ्रेंस की अल्पसंख्यांक योजना की शपथ विधि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

रिपोर्टर विशाल बागमार
खरगोन ।
श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी ‘जैन कॉन्फ्रेंस’ नई दिल्ली के अल्पसंख्यांक योजना की शपथ विधि का भव्य आयोजन छत्रपति संभाजी नगर (महाराष्ट्र) में रविवार को सम्पन्न हुआ । इस भव्य आयोजन में जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन एवम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अमित रॉय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनय जैन मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे । साथ ही जैन कॉन्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षद्वय अविनाश चोरडिया एवम पारस मोदी प्रमुख अथिति थे । पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा पिन्टू कर्णावट एवम पुर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रुचिरा सुराणा एवम वर्तमान महिला अध्यक्ष संतोष जैन मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे । इसके साथ ही जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की मुख्य शाखा सहित महिला व युवा शाखा एवम अन्य योजनाओं के वर्तमान व पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष व पदाधिकारी भी इस गरिमामय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम जैन कॉन्फ्रेंस की अल्पसंख्यांक योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कान्तिकुमार जैन लोढा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की शपथ ली एवम इनके बाद राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रवि लोढा एवम पदाधिकारीयो ने भी शपथ ग्रहण की । राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की शपथ विधि के पश्चात प्रत्येक प्रान्तों के अध्यक्ष एवम पदाधिकारीयो ने शपथ ली । मध्यप्रदेश से सबसे पहले मप्र अध्यक्ष के रूप में विशाल बागमार करही ने प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में शपथ ली । उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप मे ज्योति जैन इंदौर ने शपथ ली । इसके पश्चात महिला शाखा मप्र प्रान्त अध्यक्ष के रूप में आशा साम्भर नीमच, प्रान्त महामंत्री के लिए मधु मांडलिक इंदौर, राष्ट्रीय महामंत्री के लिए रानी राणा नीमच व युवा शाखा अध्यक्ष के लिए सौरभ जैन ने शपथ ग्रहण की । शपथ के पश्चात अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान जैन चिन्ह स्वरूप से किया गया । शपथ विधि के साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियो का उद्बोधन भी चलता रहा जिसमे जैन कॉन्फ्रेंस में एकजुटता बनाये रखने एवम मजबूती से कार्य करने की बात कही गयी साथ ही आगामी वर्षो में जो कार्य करने है उस पर भी प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का सफल संचालन अमित कांतिकुमार जैन ने किया ।
फोटो –