नरसिंहपुर जिले में लगातार पांच बलात्कार की घटनाएं पुलिस अधीक्षक का मोन व्रत।

रिपोर्टर- धीरज विश्वकर्मा
आपको बता दे की नरसिंहपुर में एक माह में लगातार बलात्कार की पांचवीं घटना सामने आई इस तरह की घटनाओं में कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली को सक के दायरे में रखता है लोगों का कहना है हर गली चौराहे पर यह चर्चा है कि अगर इस तरह की घटना घट रही है तो घरों के बाहर गलियारे में खेल रही नन्ही बच्चियों को अपने ही पड़ोस में नरेंद्र से सुरक्षित रखना मुश्किल है जब पहली घटना ग्राम लिंग में घटित हुई थी उसे समय पर अगर जिस तरीके से लोगों ने कलेक्टर एसपी को क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ज्ञापन दिया था और जो कार्रवाई की मांग की गई थी इस तरह की कार्रवाई अगर उक्त आरोपी पर प्रशासन द्वारा दी गई होती तो शायद आज जिले को पांचवीं घटना की चर्चा करके नरसिंहपुर समाचार नहीं होता इससे कहीं ना कहीं क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल का रवैया भी ढीली नजर दिखाई दे रहा है तेंदूखेड़ा विधानसभा में लगातार चौथी घटना है जिसमें दो घटना ऐसी घटित हुई है जिसकी बात करना तो दूर सोने में भी इंसान शर्म से मर जाएगा इस तरीके के आरोपियों को किसका संरक्षण है क्यों इन परिचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है लोगों का कहना है कि विश्वनाथ पटेल विधायक तेंदूखेड़ा नहीं चाहते कि उन पर कार्रवाई हो इन पर बुलडोजर चले जबकि लहंगे वाले आरोपी का ग्राम बिलवानी में जो मकान है वह छोटी घास की भूमि पर बना हुआ है एवं जो 4 साल की बच्ची ग्राम लेलवाने कांड के आरोपों का भी मकान आबादी वाली भूमि पर बना हुआ है परंतु दोनों आरोपियों पर सिर्फ न्यायालय की कार्रवाई देखने को मिली है ऐसा की पूर्व में शासन द्वारा बुलडोजर चलाने की जो कार्रवाई की जाती थी वह नहीं हुई है किसी के द्वारा बताया गया की तेंदूखेड़ा विधायक पटेल का कहना है कि आरोपी जेल चले गए हैं कानून उनको सजा देगा बुलडोजर चलाने से कुछ नहीं होता तो मैं विधायक कोई याद दिलाना चाहूंगा कि जिस दिन आप कलेक्ट गए थे लहंगे वाले कांड में इस समर्थन के लिए उसे समय अपने स्वयं यह बोला था कि इस पर उचित जांच के साथ कड़ी कार्रवाई हो और उनका मकान को बुलडोजर चला कर दोस्त किया जाए परंतु ऐसा नहीं हुआ अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता ने अपना मत देकर आपको जनता की सेवा के लिए चुना है और आप उसी में डाल मटली कर रहे हैं नन्हीं बच्चियों के साथ रेप हो रहा है और आप उसमें अपनी राजनीति से उन आरोपियों का संरक्षण करेंगे तो अंत सुधरने वाला नहीं है जितनी बहन बेटियों के साथ पुराचार हुए हैं उन पर लगातार शरमास बुलडोजर की कार्रवाई होना चाहिए और आपने तो जांच अधिकारी की जांच को संदेश बताया था पर उसे पर भी कुछ नहीं हुआ।
पहली घटना करेली थाना क्षेत्र में 10 11 फरवरी की रात को हुई जिसमें 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे छत से फेंक दिया गया था मामले में एक आरोपी और तीन शहर आरोपी की गिरफ्तारी हुई।
दूसरी घटना पलवा थाना क्षेत्र में हुई जहां 20 फरवरी की रात को 4 वर्षीय बच्ची कर रही है पूरा जिस्म पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया गया।
तीसरी घटना करेली थाना क्षेत्र में हुई जिसमें बैंक से पैसे निकालने गई महिला से 21 फरवरी को दुष्कर्म के बाद हत्या की गई जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
चौथी घटना स्टेशन थाना क्षेत्र की हुई जिसमें 24 फरवरी को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती में यूपी से आए आरोपी ने नाबालिक से दुष्करण किया मामले में होटल संचालक और आरोपी दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पांचवीं घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की है जिसमें 10 मार्च को 5 वर्षीय नाबालिक किस दुष्कर्म करने की कोशिश की गई जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।