मोहित बघेल की जागरूकता से मध्य प्रदेश शासन को हुआ 2,61,182/ रु. का राजसव का फायदा

रिपोर्टर प्रांशु बघेल
मामला सिवनी जिले की अंतर्गत आने वाली केवलारी तहसील का है जहां पर खापा बाजार निवासी महेंद्र कुमार सोनी पिता शिव प्रसाद सोनी द्वारा अपनी भूमि खसरा क्रमांक 169 में से तीन भूखंडों को दिनांक 09/10/2024 को विक्रय किया गया था । जिसमें मकान एवं दुकान भी निर्माण था, किंतु उक्त भूमि स्वामी द्वारा भ्रामक जानकारी देकर उप पंजीयक केवलारी से बगैर मकान एवं दुकान का उल्लेख कर रजिस्ट्री करवा ली गई थी, जिससे मध्य प्रदेश शासन को राजस्व का चूना लगा था । मामले की जानकारी लगते ही उक्त संबंध में हिन्द शिला के जागरूक पत्रकार मोहित बघेल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केवलारी को मय प्रमाण शिक़ायत दर्ज करवाई , जिसके उपरांत जांच दल का गठन हुआ एवं केवलारी में उप पंजीयक पद पर पदस्थ प्रफुल्ल ढोले द्वारा हमें बताया गया कि उक्त संबंध में सभी को मिलाकर 2,61,182/ रुपए की अतिरिक्त राशि वसूली गई है । क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशांत मोहित बघेल की सराहना की जा रही है ।
यह तो केवलारी क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जहां पर जागरूक पत्रकार मोहित बघेल की पहल से मध्य प्रदेश शासन को 2,61,182 रू. के राजस्व का लाभ हुआ है, आशंका जताई जा रही है कि जिले या पूरे प्रदेश में न जाने ऐसे कितने लोग हैं जो भ्रामक जानकारी देकर मध्य प्रदेश शासन को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे है यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए चिंतन का विषय है, एवं सरकार को इस दिशा में कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ।