काछीबड़ौदा-कारोदा रोड पर कार पलटी: काछीबड़ौदा के नंदकिशोर धाकड़ की मौत

रिपोर्टर दिपक डोडिया
बीती रात यहां काछीबड़ौदा-कारोदा रोड पर कार पलटने से 35 साल के युवा किसान नंदकिशोर पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी काछीबड़ौदा की अकाल मौत हो गई। वह रात में अपने खेत पर नौकर को छोड़कर वापस घर जा रहा था। तभी गाड़ी बेकाबू होकर रोड से नीचे खंती में गिर गई। कुछ देर बाद पता चलने पर युवक को घायलावस्था में बदनावर अस्पताल लाए। हालत गंभीर होने से रतलाम रेफर किया। लेकिन वहां से इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शव वापस गांव ले गए तथा आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के कारण गांव में शोक रहा। जिस 3 किमी लंबे मार्ग पर दुर्घटना हुई वहां अभी डामरीकरण का काम चल रहा है। नंदकिशोर अकेला गाड़ी चला रहा था। कार नं एमपी 11 सीसी 6769 बताया गया है। अभी दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है।