Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

गुना जिले के कई गांव के थाने बदलने पुलिस ने आमजन से मांगे प्रस्ताव, दूरी की वजह से बदले जाएंगे थाने

रिपोर्ट अगम द्विवेदी

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों के पालन में गुना जिले के थानों की सीमाओं की युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की जाना है जिसमें ऐसे गांव /मौहल्ले जिनके वर्तमान में जुड़े थानों से कुछ गांव/ मोहल्लो की दूरी बहुत अधिक है,जबकि ऐसे गांव/ मोहल्लों की अन्य थाने से दूरी नजदीक है ऐसे गांव /मोहल्लों को उनके नजदीकी दूरी के थाना क्षेत्र में शामिल किए जाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं

पुलिस ने क्षेत्रीय नागरिकों, आमजन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जिले के ऐसे ग्राम जिनके अपने वर्तमान थाने से दूरी अधिक हो एवं इन ग्रामों की अन्य दूसरे थाने से दूरी नजदीक हो या अन्य कोई थाना जिसका पुलिस फोर्स इन ग्रामों तक और भी कम समय में पहुंच सके ऐसे ग्राम /मोहल्लों को चिन्हित कर अपने-अपने सुझाव संबंधित थाने के अनुविभागीयअधिकारी पुलिस के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं

थानों की सीमा में युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई में अभी तक प्राप्त सुझावों व अभीमत के आधार पर निम्नलिखित ग्रामों की उनके वर्तमान स्थान से अधिक दूरियों अथवा पुलिस फोर्स के पहुंचने में लगने वाले कम समय को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे चिन्हित किए गए 41 ग्रामों को उनके बीच के नजदीकी थानों की सीमा से जोड़े जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है

चिन्हित किए गए ग्रामों के थाना क्षेत्र की सीमाओं में प्रस्तावित की गई कार्रवाई में किसी को भी कोई आपत्ति हो अथवा उन्हें अपना कोई सुझाव देना हो इस हेतु क्षेत्रीय नागरिक,आमजन एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने सुझाव एक सप्ताह के अंदर नोडल अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं

थाना कोतवाली,कैंट,बजरंगगढ़ क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी श्वेता गुप्ता सीएसपी- गुना,कार्यालय जयस्तम्भ चौराहा,यातायात पुलिस चौकी के ऊपर (मोबाइल नंबर 7247 313 848) को दे सकते हैं

थाना म्याना,बमोरी, फतेहगढ़, सिरसी क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी विवेक अस्थाना,एसडीओपी -गुना,कार्यालय आयकर भवन के पास,एसडीओपी कार्यालय गुना (मोबाइल नंबर 94250 97487 )को दे सकते हैं

थाना धरनावदा,जामनेर,मधुसूदनगढ़ क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी युवराज सिंह चौहान,एसडीओपी- धरनावदा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने,एसडीओपी कार्यालय धरनावदा (मोबाइल नंबर 94253 14549 )को दे सकते हैं

थाना राघोगढ़,विजयपुर, आरोन क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी दीपा डोडवे एसडीओपी -राघोगढ़,कार्यालय एसडीओपी कार्यालय साडा कॉलोनी राघोगढ़ (मोबाइल नंबर 9893 32 70 50 )को दे सकते हैं

थाना चाचौड़ा,कुंभराज,मृगवास क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी दिव्या सिंह राजावत,एसडीओपी चाचौड़ा,कार्यालय पुरानी पुलिस चौकी एसडीओपी कार्यालय बीनागंज चाचौड़ा मोबाइल नंबर 930 2197 912) को दे सकते हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!